गोरखपुर: शहर के व्यस्ततम चौराहे और दीवानी कचहरी के पास स्थित विशाल मेगा मार्ट में शनिवार दोपहर 12:00 बजे के करीब भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग की वजह से पूरे मार्ट में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. कर्मचारी भागने लगे तो आसपास की दुकानें बंद होने लगी.
- विशाल मेगा मार्ट अंबेडकर चौराहे पर स्थित है और तीन मंजिले में बनाया गया है.
- इसके दूसरे तल पर अचानक से धुआं उठता देख कर्मचारियों ने शोर मचाया.
- मार्ट के बंद शीशों को थोड़ा जाने लगा, जिससे धुआं बाहर निकले.
- करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.