उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: विशाल मेगा मार्ट में लगी आग, जान बचाकर भागे कर्मचारी - विशाल मेगा मार्ट

गोरखपुर में स्थित विशाल मेगा मार्ट में शनिवार दोपहर 12:00 बजे के करीब भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद शोरूम से धुंआ उठना लगा. कर्मचारी और आस-पास के दुकानदार वहां से भागने लगे. सूचना मिलने पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया.

विशाल मेगा मार्ट में लगी आग

By

Published : Apr 20, 2019, 2:14 PM IST

गोरखपुर: शहर के व्यस्ततम चौराहे और दीवानी कचहरी के पास स्थित विशाल मेगा मार्ट में शनिवार दोपहर 12:00 बजे के करीब भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग की वजह से पूरे मार्ट में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. कर्मचारी भागने लगे तो आसपास की दुकानें बंद होने लगी.

  • विशाल मेगा मार्ट अंबेडकर चौराहे पर स्थित है और तीन मंजिले में बनाया गया है.
  • इसके दूसरे तल पर अचानक से धुआं उठता देख कर्मचारियों ने शोर मचाया.
  • मार्ट के बंद शीशों को थोड़ा जाने लगा, जिससे धुआं बाहर निकले.
  • करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
    विशाल मेगा मार्ट में लगी आग

घटना की सूचना लगते ही जिला प्रशासन और अग्निशमन दस्ते के अधिकारी मोर्चा संभाल लिये और करीब 4 दमकल की गाड़ियों के साथ आग पर काबू पाया. फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. घटना के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी कैंट ने कहा कि जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details