उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: फलमंडी में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हो गईं राख

गोरखपुर के रामगढ़ ताल क्षेत्र के फलमंडी में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की फल और सब्जियां जलकर राख हो गई. वहीं, घटना से नाराज व्यापारियों ने सरकार से मुआवजे की मांग करते विरोध प्रदर्शन किया.

आग.
आग.

By

Published : Nov 5, 2021, 1:27 PM IST

गोरखपुर:रामगढ़ ताल क्षेत्र के फलमंडी में गुरुवार की देर रात अचानक आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 2 दर्जन से अधिक दुकानों में रखी फल व सब्जियां जल गईं. घटना की सूचना पर घंटों बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया.


मंडी में आग लगने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में व्यापारी के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए. इस घटना से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. जिसे लेकर आज व्यापारियों ने मंडी बंद का आह्वान कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मुआवजे की मांग की.

जानकारी देते व्यापारी.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दीपावली पर मंडी में व्यापारी दीया जलाकर घर चले गए. देर रात दुकान में आग लगने की जानकारी मिली तो आनन-फानन में लोग मौके पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था. जिससे दुकान में रखे फल और सब्जियों के साथ रखे जरूरी कागजात भी जलकर खाक हो गए. व्यापारियों ने बताया कि 2 दर्जन से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग से लाखों का माल जल गया.

इसे भी पढे़ं-फल मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details