उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता पर FIR दर्ज - छेड़छाड़ के आरोप में पिता पर FIR दर्ज

गोरखरपुर जिले के चौरी चौरा में एक बेटी ने अपने पिता पर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता पर FIR दर्ज
बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पिता पर FIR दर्ज

By

Published : Mar 1, 2021, 6:33 AM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा में बाप बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है. रविवार को एक महिला ने चौरी चौरा थाने में लिखित तहरीर देकर अपने पति पर नाबालिग बेटी से छेड़खानी सहित गम्भीर आरोप लगाया है. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले के तह तक जाने में जुटी है.

पिता ने किया बेटी से दुष्कर्म

चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला की तहरीर के बाद पूरे क्षेत्र और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. दरअसल एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में पति पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ और
दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के बाद मौके पर जाकर जांच किया है. चौरी चौरा पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ 354 (क) व 7/8 पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है. देर शाम आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस मामले पर ईटीवी भारत से टेलीफोन पर सीओ चौरी चौरा दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला पति पत्नी के विवाद के बाद उत्पन्न होने जैसा लग रहा है. जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details