उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः लॉकडाउन के दौरान फायरिंग, पांच लोग घायल - गोरखपुर में फ्री में मीट को लेकर मारपीट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लॉकडाउन के बीच मुफ्त में मीट को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक युवक सहित पांच लोगों को चोटें आई हैं.

fight between two group in jhansi
मुफ्त में मीट को लेकर दो पक्षों में मारपीट

By

Published : May 7, 2020, 8:16 AM IST

गोरखपुरःजनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र के करमैनी गांव में मुफ्त में मीट न मिलने पर दो पक्षों में विवाद हो गया. जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. इसी दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक सहित पांच लोग घायल हो गए हैं.

मुफ्त में मीट लेने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी. जिसमें मीट करोबारी के भाई सूरज ऊर्फ अल्ताफ गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं चार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं.

इस मामले में सीओ चौरीचौरा रचना मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया गोली लगने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात है स्थिति नियंत्रण में है. दूसरे पक्ष के कई लोग चोटिल हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर: आंधी-तूफान के बाद गिरी आकाशीय बिजली, धू-धू कर जलने लगा पेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details