उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: फर्रुखशाह उर्फ मिया साहब ने लोगों से की घर में नमाज अदा करने की अपील

आज देश भर में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर गोरखपुर के अदनान फर्रुखशाह उर्फ मिया साहब ने सभी देशवासियों को बधाई दी. साथ ही नमाजियों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की.

etv bharat
मिया साहब ने लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की

By

Published : Aug 1, 2020, 8:47 AM IST

गोरखपुरःदेश भर में आज ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद के अवसर पर गोरखपुर में स्थापित इमामबाड़ा स्टेट के अदनान फर्रुखशाह उर्फ मिया साहब ने लोगों से घरों में रहकर नमाज पढ़ने की अपील की है. बताते चलें मिया साहब को अयोध्या में बनाई जाने वाली मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित की गई कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

मिया साहब ने लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की

अदनान फर्रुखशाह ने ईटीवी भारत से कहा कि इस अवसर पर लोग अल्लाह ताला से दुआ करें कि देश को कोविड-19 जैसी महामारी से जल्दी मुक्ति मिले. उन्होंने कहा कि बकरीद पर शासन के निर्देश पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. गोरखपुर के चार थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में कोई भी भाई शासन के नियमों का उल्लंघन न करें.

सभी को खुलकर त्योहार न मनाने का है दुख
अदनान फर्रुखशाह ने कहा कि खुलकर पर्व न मानने का दुख तो समाज के हर व्यक्ति को है, लेकिन जब कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश और समाज लड़ रहा हो तो उसमें सहयोग और समर्पण करना ही सबसे बड़ा पर्व है. उन्होंने कहा कि यह कुर्बानी का पर्व है, जिसमें बकरे की कुर्बानी दी जाती है, लोग जिनके पास घर के अंदर सुरक्षित स्थान हो वहां कुर्बानी दे सकते हैं.

लेकिन किसी भी खुले स्थान पर या पर्दा आदि लगाकर इस कार्य को करने से हर हाल में बचें. बकरीद सदियों से हमारे देश में भाईचारे के लिए जाना जाता है. लोग इस पर्व में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं. इस बार कोरोना संक्रमण के समय में यह पर्व पड़ा है. लिहाजा सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस पर्व को मनाना है. संभव हो तो कुर्बानी देने से भी बचना चाहिए. यही सबसे बड़ी कुर्बानी होगी. अदनान फर्रुखशाह ने बकरीद के मौके पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details