उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में जन शिक्षण संस्थान का सराहनीय योगदान' - exhibition organized

गोरखपुर में जन शिक्षण संस्थान के मुख्यालय पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने हस्तनिर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया.

हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी
हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी

By

Published : Mar 15, 2021, 9:20 PM IST

गोरखपुर : जन शिक्षण संस्थान गोरखपुर द्वारा ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में विभिन्न व्यवसाय से जुड़े कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बेतियाहाता स्थित जन शिक्षण संस्थान के मुख्यालय पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई. संस्थान के युवक-युवतियों द्वारा फैशन शो सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई. सोमवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी

'आत्मनिर्भर बनाने में सराहनीय योगदान दे रहा संस्थान'

जन शिक्षण संस्थान के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर सांसद रवि किशन शुक्ला उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपनों को साकार करने में यह संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहा है. गोरखपुर में बड़ी संख्या में जरूरतमंद, असहाय लोगों को तकनीकी शिक्षा देकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के काबिल बनाने का कार्य कर रहा है. लोगों को स्वरोजगार शुरू करने और आत्मनिर्भर बनाने में यह संस्थान अपना सराहनीय योगदान दे रहा है.

हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी

'अब तक 23 हजार से ज्यादा लोगों को मिला प्रशिक्षण'

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जन शिक्षण संस्थान की निर्देशिका नमिता सिंह ने संस्थान की उपलब्धियों और इतिहास के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी. नमिता सिंह ने बताया कि संस्था पिछले 14 वर्षों से लगातार महिलाओं, युवतियों और युवकों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है. अब तक 23,500 से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. इस मौके पर निदेशक मंडल कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग एसएस धनकर, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीए केएन श्रीवास्तव, सहजनवा के पूर्व विधायक बृजेश सिंह सहित जन शिक्षण संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे.

हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी में सांसद रवि किशन शुक्ला

जनपद की बेटियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में संस्था का अग्रणी योगदान, इनके द्वारा निर्मित सामानों की प्रदर्शनी ने मन मोह लिया. संस्कृति कार्यक्रम और फैशन शो के माध्यम से महिलाओं और लड़कियों ने यह साबित कर दिया है कि वो समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं. संस्था द्वारा पिछले 14 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है.

-रवि किशन शुक्ला, सदर सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details