गोरखपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन की औपचारिक शुरुआत शहर के 5 केंद्रों पर शुरू कर दी गई है. दो केंद्रों पर हाई स्कूल की चार लाख और 3 केंद्रों पर इंटर की तीन लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से जहां पहली बार मूल्यांकन केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. वहीं दूसरी तरफ जुबली इंटर कॉलेज में बने ऑनलाइन मॉनिटरिंग केंद्र से पांचों मूल्यांकन केंद्रों की लाइव निगरानी भी की जाएगी. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर बोर्ड सचिव ने मूल्यांकन के लिए 2 परीक्षकों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी रखने को कहा है.
मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों और कर्मचारियों को केंद्र में मोबाइल लेकर आने पर मनाही है. वहीं सीसीटीवी कैमरे और वायस रिकॉर्डर की मौजूदगी में कापियां जांची जाएंगी. हाई स्कूल में मूल्यांकन के लिए 196 डिप्टी हेड और 1939 परीक्षक और इंटर के लिए 104 डिप्टी हेड और 1023 परीक्षक लगाए गए हैं.
सभी कापियां सीसीटीवी की निगरानी में जांची जाएंगी. हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की कॉपियां मियां साहब इस्लामी इंटर कॉलेज, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज और इंटर बोर्ड की कॉपियां जुबली इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज और महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में जांची जा रही है.