उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

गोरखपुर जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. मूल्यांकन के लिए 6 केन्द्र बनाए गए हैं. इन केन्द्रों में परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और इनके लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है.

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरु

By

Published : May 12, 2020, 3:17 PM IST

गोरखपुर:कुछ दिन पहले ऑरेंज जोन घोषित हुए जनपद में शासन के निर्देश पर अब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. 2935 परीक्षक अलग-अलग केंद्रों पर 25 मई तक लगभग 6 लाख 80 हजार कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे.

परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
मूल्यांकन केंद्रों पर कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. यहां आने वाले परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.

सीसीटीवी की निगरानी में किया जा रहा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
6 केन्द्रों में होगा कॉपियों का मूल्यांकनजनपद में यूपी बोर्ड के 6 सेंटर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज, एम एस आई इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज और मारवाड़ इंटर कॉलेज केंद्र पर मूल्यांकन शुरू हो गया है. इनमें दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट और अन्य केंद्रों पर हाई स्कूल की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. जिले में यूपी बोर्ड की 7 लाख 50 हजार में 6 लाख 80 हजार कॉपियों को 25 मई तक जांचना है. यूपी बोर्ड में एक परीक्षक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 1 दिन में अधिकतम 45 कापियां जांच सकता है. यूपी बोर्ड के 2935 परीक्षक विभिन्न केंद्रों पर कापियां जांचेंगे. वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे मूल्यांकन की पारदर्शिता बनी रहे.

कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. शासन से जो भी निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनका पूरी तरह से पालन कराया जा रहा है. बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. मूल्यांकन में पारदर्शिता के लिए हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.

- डॉ योगेन्द्र नाथ सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर गोरखपुर मंडल माध्यमिक शिक्षा परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details