उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: प्रवर्तन दल को मिली बड़ी कामयाबी, 42 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त - गोरखपुर खबर

यूपी के गोरखपुर में शासन के निर्देश पर प्रवर्तन दल की टीम लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत प्रवर्तन दल की टीम ने 42 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया है. साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन के स्वामियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

etv  bharat
प्रवर्तन दल को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Aug 25, 2020, 3:43 PM IST

गोरखपुर: शासन के निर्देश पर लगातार नगर निगम प्रशासन प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रहा है. प्रतिबंधित पॉलीथिन की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन में प्रवर्तन दल का गठन भी किया है और इस दल के मुखिया कर्नल सीपी सिंह लगातार प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. सोमवार को प्रवर्तन दल की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य से अधिक के 42 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्त करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन के स्वामियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के निर्देशानुसार, जिले में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर पूर्ण रोकथाम के लिए प्रवर्तन दल की टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. प्रवर्तन दल को सूचना मिली थी कि शहर के कुछ व्यापारी प्रतिबंध के बावजूद पैसे के लालच में दूसरे प्रदेशों से प्रतिबंधित पॉलीथिन मंगाकर महानगर सहित अन्य जनपदों में थोक व्यापारियों को बेच रहे हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रवर्तन दल ने गुजरात प्रदेश के जीएन 15 एटी 8855 नम्बर प्लेट की ट्रक पर लदा लगभग 42 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया. इसकी बाजार में कीमत लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य से ज्यादा बताई जा रही है. यह पहली बार हुआ है जब प्रवर्तन दल ने इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त करते हुए स्वामियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है. सभी पकड़े गए व्यापारी ने बताया कि इस ट्रक पर 170 बोरी प्रतिबंधित पॉलीथिन है. 25 किलो के बंडल की एक बोरी होती है. इसे कम दामों पर गुजरात से मंगा कर यहां के व्यापारियों को ऊंचे दामों में बेचा जाता है.

इस संबंध में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम के प्रवर्तन दल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अभी तक की कार्रवाई में सबसे बड़ी प्रतिबंधित पॉलीथिन की अवैध खेप को जब्त किया गया है. साथ ही दोषी व्यापारियों से 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने बताया कि रिटायर्ड सेना के 12 जवानों की टीम प्रवर्तन दल में तैनात है. टीम दिन-रात जग कर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ मुहिम चलाकर उस पर रोकथाम लगाने का प्रयास कर रही है. ऐसे में लगभग 42 कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन को जब्त किया गया है, जो अभी तक की सबसे बड़ी खेप है. वहीं प्रवर्तन दल ने दोषी व्यापारियों को संबंधित थाने को सौंप दिया है. संबंधित थाना ट्रक ड्राइवर और दोषी व्यापारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details