उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, दो साथी फरार - पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़

यूपी के गोरखपुर में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे.

घायल बदमाश
घायल बदमाश

By

Published : Apr 27, 2021, 6:13 PM IST

गोरखपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार के पास पप्पू कटरा जानकीपुरम मोड़ के पास सोमवार देर रात बदमाशों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में शातिर बदमाश अनूप यादव गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है. घायल बदमाश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बदमाश अनूप यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है. आरोपित पर लूट, पशु तस्करी समेत 15 से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से 32 बोर की एक पिस्टल के साथ दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए है.

दो बदमाश फरार
पुलिस को सोमवार की रात सूचना मिली कि शातिर बदमाश अनूप अपने कुछ साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है और वह इस समय पप्पू कटरा के पास मौजूद है. शाहपुर थाने की पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना एसओजी टीम को दी. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायर किया, जिससे अनूप के पैर में गोली लग गई. इस दौरान उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक लेकर मौके से फरार हो गए.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है. उस पर कई थानों में केस दर्ज है. पुलिस पर हमला करने के मामले में वह वांक्षित चल रहा था, पुलिस अभिरक्षा में उसका उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details