गोरखपुरः सिंचाई और बाढ़ की आपदा से लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विभाग के दो सौ से ज्यादा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (Daily Wage Workers) योगी सरकार से खफा हैं. उनका कहना है कि जो सरकार कोर्ट के आदेश को मानते हुए अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवा रही है, वही सरकार उन कर्मचारियों की बहाली कोर्ट के आदेश पर नहीं कर रही. जबकि हाईकोर्ट ने कर्मचारियों की बहाली का आदेश साल 2003 में ही दे दिया था.
कर्मचारियों का कहना है कि उनके मामले की न तो समीक्षा हो रही है और न ही विभागीय अधिकारियों पर सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई हो रही है. जिसका नतीजा है कि हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थक चुके हैं. पिछले 51 दिनों से गोरखपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय पर यह कर्मचारी क्रमिक अनशन भी कर रहे हैं. फिर भी न तो विभाग के मुख्य अभियंता और न ही सीएम योगी को कुछ सुनाई दे रहा है. जबकि वह हर हफ्ते गोरखपुर दौरे पर पहुंचते हैं. कर्मचारियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से सीएम योगी को अवगत भी करा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अधिकारियों ने कोर्ट और सरकार दोनों को बरगलाया है. जिससे यह मामला लगातार ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन साल 2003 में उन्हें विभाग में समीक्षा के साथ तैनाती देने का निर्देश हुआ. जिसके आधार पर करीब 50 कर्मचारियों को नियुक्ति मिल गई और अभी 218 कर्मचारी नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं. लेकिन हो कुछ भी नहीं रहा.
कुछ कर्मचारी इनमें ऐसे हैं जो अब रिटायरमेंट की स्थिति में आ चुके हैं. काफी बूढ़े भी हो चुके हैं. इस 30 सालों में उन्होंने अपने परिवार को विभिन्न उपायों से दो वक्त की रोटी देने का काम किया है. लेकिन जिस हक से वह वंचित हुए हैं, उसको पाने के लिए वह आज भी जद्दोजहद कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो जटा- जूट बढ़ाकर यह प्रतिज्ञा कर बैठे हैं कि जब तक उनकी बहाली नहीं हो जाती वह अपना जटा- जूट कटवाएंगे नहीं.