गोरखपुर: जिले के सिकरीगंज इलाके में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां शनिवार रात एक अधेड़ ने 8 साल की मासूम से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. रिश्ते में जीजा लगने वाले शख्स ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और हाथ-पैर बांध कर इस घिनौनी करतूत को अंजाम दिया. जिसके बाद वह बच्ची को खून से लथपथ हालत में छोड़कर भाग गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.
गोरखपुर में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज - गोरखपुर पुलिस
जिले के सिकरीगंज इलाके में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां शनिवार रात 8 साल की मासूम के साथ उसके सगे जीजा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आठ साल की मासूम से दुष्कर्म.
क्या है पूरा मामला
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- मासूम के साथ दुष्कर्म उसके सगे जीजा ने किया है.
- शनिवार की रात को मासूम अपने घर में सोई थी.
- आधी रात को उसका जीजा बच्ची के कमरे में गया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके बाद हाथ पैर बांधकर दुष्कर्म किया.
- दुष्कर्म करने के बाद आरोपी रिश्तेदार मौके से फरार हो गया.
- सुबह जब परिजन बच्ची के कमरे में पहुंचे तो उसकी हालत देखकर दंग रह गए.
- आनन-फानन में परिजन बच्ची को अस्पताल ले गए.
- लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपी अभी भी फरार है.