गोरखपुरःजिले में शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम था. दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर सीएम योगी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जा रहे थे. वीवीआईपी की फ्लीट एयरपोर्ट गेट में प्रवेश करते समय कुसम्ही से आने वालों वाहनों को एयरपोर्ट गेट पर ड्यूटी में लगे. इन पुलिस कर्मियों द्वारा गलत दिशा में वाहनों को छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से वाहन फ्लीट के सामने आ गए.
पुलिसकर्मियों की लापरवाही के कारण फ्लीट को एयरपोर्ट मुख्य गेट में प्रवेश करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ा, जिससे सीएम योगी को करीब दस मिनट रुकना पड़ा. इसके बाद एसएसपी इसकी जांच करते हुए लापरवाह लोगों पर कार्रवाई की बात कही थी, जिसपर आज यानी शनिवार को एक्शन हुआ.
सीएम योगी की सुरक्षा में शुक्रवार को हुई चूक के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा द्वारा कार्रवाई करते हुए वीवीआईपी ड्यूटी मे लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक यदुनन्दन यादव नियुक्ति अपराध शाखा, उ०नि० अजय कुमार राय, आरक्षी बृजेश कुमार यादव, आरक्षी सत्येन्द्र कुमार यादव, आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा, नियुक्ति थाना-गीडा, आरक्षी सुजीत यादव नियुक्ति थाना-तिवारीपुर, महिला आरक्षी अरूणिमा मिश्रा और महिला आरक्षी किरन चौधरी नियुक्ति थाना कैट जनपद गोरखपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
पढ़ेंः सहारनपुर: जुमे पर हंगामा करने वाले 54 बलवाई गिरफ्तार, पत्थरबाजों पर लगाया जाएगा NSA
एयरपोर्ट मुख्य गेट पर लगे निरीक्षक, उप निरीक्षक के पास हैण्ड सेट भी नहीं था. अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अकर्मण्यता और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा इन आठ पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की कार्रवाई करनी पड़ी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप