गोरखपुरः जिले के अहमदनगर चकसा हुसैन में बरसात के कारण सड़क और नालियों की स्थिति बदतर हो गई है. सड़कों पर पानी भरे रहने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार नगर निगम को दी थी, लेकिन नगर निगम मामले को अनदेखा कर रहा है.
गोरखपुरः भारी बरिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर लगा पानी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बरसात के कारण सड़कें और नालियां जाम होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के शिकायत करने के बावजूद नगर निगम इसका समाधान नहीं कर पा रहा है.
बरसात से हो रही समस्याएं-
सड़कों और नालियों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बरसात के दिनों में घरों में पानी भर जाता है, जिसके कारण लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन प्रशासन इस पर कोई भी सख्त कदम नहीं उठा रहा है.
लोगों ने मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन भी किया था. लेकिन मात्र एक ही रोड बना बाकी अभी तक जस के तस पड़े हुआ है. ऐसे में कुछ दिनों बाद आने वाले तेवहारों में लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
-रईस अहमद ,स्थानीय नागरिक