उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: फिर उठेगी निषाद आरक्षण की मांग - निषाद पार्टी

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने गोरखपुर में अपने आवास प्रेस वार्ता की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाने के लिए हमारी पार्टी फिर से हुंकार भरेगी.

sanjay nishad
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद.

By

Published : Sep 10, 2020, 7:24 PM IST

गोरखपुर:निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए हमारी पार्टी फिर हुंकार भरेगी. निषाद आरक्षण की आग एक बार फिर सुलगेगी.

उन्होंने कहा कि निषाद आरक्षण, मछुआ समुदाय की राजनीतिक भागीदारी का वादा पूरा न किए जाने को लेकर पीएम मोदी, सीएम योगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित ज्ञापन भेजा जाएगा. साथ ही सदन में इस मुद्दे को उठाने के लिए प्रदेश भर के संसदों के आवास का घेराव किया जाएगा.

15 सितंबर को सभी जिला अधिकारियों के माध्यम से निषाद पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी के इस मुद्दे को उठाएंगे. साथ ही देश भर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ता 15 सितंबर को जंतर मंतर पर अपनी आवाज को सदन तक पहुंचाने के लिए पहुंचेंगे. आगे उन्होंने कहा कि संवैधानिक अधिकार एवं संरक्षण से वंचित होने के कारण विकास की मुख्यधारा से हम पिछड़ गए हैं. इसे जल्द ही लागू कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details