गोरखपुरः गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर पानी आ जाने की वजह से प्रशासन ने शुक्रवार को आवागमन पर रोक लगा दिया है. कसिहार में मिट्टी पाटकर और कौड़ीराम में बैरिकेटिंग कर गाड़ियों को रोका जा रहा है. लेकिन लोग हैं कि जोखिम लेकर आ-जा रहे हैं. यही वजह है कि दोपहर में पुलिस ने पूरी तरह से आने-जाने पर रोक लगा दिया है. आमी ताल क्षेत्र से निकल रही सड़क पर भी पानी आ गया है. नकबैठा पुल और बगहावीर बाबा मंदिर के बीच तो करीब ढाई फीट तक पानी भर गया है.
मलाव बंधे के पास मझगांवां और देकली गांव के बीच तीन से चार स्थान पर रिसाव हो रहा है. हालांकि उसके रोकथाम का काम भी जारी है. मझगांवां गांव के पास बंधे पर हो रहे रिसाव को बोरियों में गिट्टी, बालू भरकर रोका जा रहा है. देवकली गांव के मधुरिमा बाबा मंदिर के पास भी रोकने की कोशिश हो रही है. लेकिन रिसाव जारी है. इसी तरह अन्य जगहों पर भी रोकथाम का काम हो रहा है. चौरी-चौरा में आमघाट बांध में हो रहे भारी रिसाव से दर्जनभर गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लोगों को राहत पहुंचाने के लिए दौड़ लगाना शुरू कर दिया है. वहीं गोरखपुर-सोनौली मार्ग पर भी चिउटहा गांव के पास फोरलेन पर एक तरफ सड़क पर एक फुट पानी चढ़ गया है. सोहगौरा-मलौली बांध में रिसाव और छितौना गांव के पास बंधे में रिसाव हो रहा है. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए सिंचाई विभाग के मजदूरों के साथ ग्रामीण भी जुटे हैं.