गोरखपुर: आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिला और पुलिस प्रशासन ने जिलाधिकारी सभागार में एडीएम सिटी की अध्यक्षता में शांति और पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में संबंधित अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें होली के दिन निकलने वाले मुख्यमंत्री के पारंपरिक जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था सहित जुलूस के रास्ते में आने वाले बिजली के तारों, साफ-सफाई, रंगों के प्रयोग और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन पर होने वाले कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई.
- होली के महापर्व पर गोरक्ष पीठाधीश्वर व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ घंटाघर स्थित नरसिंह पूजा में सम्मिलित होते हैं.
- इस दौरान शहर से हजारों की संख्या में लोग भी इस जुलूस में शामिल होते हैं.
- यह जुलूस शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पांडे हाता स्थित होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होता है.
- होली के इस पर्व में गोरखपुर के लोग पूरी तरह सराबोर नजर आते हैं.
- ऐसे में गोरक्ष पीठाधीश्वर की सुरक्षा जिला व पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाती है.
जिसे देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन में विभिन्न वर्गों के संभ्रांत लोगों के साथ आज जिलाधिकारी सभागार में बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे. संबंधित अधिकारियों विशेष चर्चा की गई.