गोरखपुर: प्रदेश ही नहीं, देश को दहला देने वाली घटना सोमवार को देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में घटी. फतेहुपर में 6 लोगों की जान चली गई थी. जिसमें एक 8 साल का बच्चा अनमोल भी घायल है, जिसे इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल बच्चे का हालचाल पूछने मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उनके साथ बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान और अन्य लोग भी मौजूद थे. उन्होंने 8 साल के अनमोल से मुलाकात की और उसका बेहतर ख्याल रखने के लिए डॉक्टर को निर्देश दिया.
घायल अनमोल को मृत समझ छोड़ दिया था: घायल अनमोल सत्य प्रकाश दुबे के परिवार का है. उस पर हमलावरों ने प्राणघातक हमला किया, लेकिन उसे मरा हुआ समझकर छोड़कर चले गए. घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अनमोल को देवरिया से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले आई. घायल अनमोल ने सीएम योगी से हमलावरों को सजा देने की मांग की है.
जमीन का विवाद बना हत्याकांड की वजह :हत्याकांड के पीछे आठ बीघा जमीन को लेकर विवाद है. दो परिवारों के बीच इसी जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. जिसमें समाजवादी पार्टी के एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य से दुबे परिवार की रंजिश थी. बताया जा रहा है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की दुबे पहले हत्या हुई. इससे गुस्साए प्रेमचंद के परिजनों ने सत्यप्रकाश के घर पर धावा बोल दिया और करीब 20 मिनट में परिवार के पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए.