गोरखपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन काफी हद तक कारगर है. यही वजह है कि इस इंजेक्शन की मांग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए पीड़ित मरीजों के परिजनों में मारामारी मची हुई है. वहीं इस इंजेक्शन को पाने के लिए जिले में आपदा प्रबंधन केंद्र बनाया गया है, जिसका ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो से जायजा लिया है.
इंजेक्शन की मारामारी के बीच ईटीवी भारत की टीम जब मौके पर पड़ताल के लिए पहुंची, तो तमाम ऐसे परिजनों से मुलाकात हुई जो सुबह से केंद्र पर आकर इस उम्मीद से बैठे मिले कि उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल जाएगा, लेकिन तमाम लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा.