उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: चाचा को बचाने में भतीजे की गई जान, नाले में डूबकर मौत

तेज बारिश और उफनाते नदी नाले लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं. गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील में उफनाते नाले में युवक की डूबने से मौत हो गई.

नाले में डूबने से युवक की हुई मौत.

By

Published : Jul 15, 2019, 5:28 PM IST

गोरखपुर:चौरी चौरा तहसील के गहिरा गांव में भारी बारिश से उफनाये नाले में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. एनडीआरफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला. जिस नाले में डूबकर युवक की मौत हुई है वह बारिश के चलते नहर का रूप धारण कर चुका है. बताया जा रहा है कि युवक की मौत नाले में डूब रहे चाचा को बचाने के चक्कर में हुई है. दरअसल युवक चाचा को नाले से निकालने के लिए गहरे पानी में कूद पड़ा था.

नाले में डूबने से युवक की हुई मौत.


चाचा को बचाने में भतीजे की मौत...

  • मृतक का नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है जो गहिरा गांव के कोहरा टोला का रहने वाला था.
  • पंकज कुमार अपने चाचा राजकिशोर के साथ कल देर रात कहीं से वापस घर आ रहा था.
  • मोतीराम क्षेत्र में स्थित बंजारी पुल के पास पंकज के चाचा किसी जरूर काम से रुक गए.
  • बारिश के कारण जमीन गीली थी और वह फिसलकर नाले के गहरे पानी में गिरकर डूबने लगे.
  • चाचा को डूबते देख पंकज ने गहरे पानी में छलांग लगा दी.
  • कड़ी मशक्कत के बाद उसने अपने चाचा को गहरे पानी से बाहर की तरफ धकेल दिया.
  • स्थानीय लोगों के अनुसार युवक तैर नहीं पाता था, इसलिए वह पानी के बहाव में डूब गया.
  • पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कई घटों की मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर उसके शव को ढूंढ निकाला.

गोरखपुर में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हुई है, जिसकी वजह से खेत, पोखरे, तालाब और नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. यही वजह है कि लोग आए दिन इसके शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details