गोरखपुरः पिपराइच में नवनिर्मित चीनी मिल में अभी तक गन्ना की पेराई शुरू नहीं हो सकी है, जबकि 21 से 22 नवंबर तक पेराई सत्र के लिए समय सीमा निर्धारित की गई थी. बता दें कि 17 नवंबर को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित चीनी मिल और 27 मेगावाट पावर प्लांट का लोकार्पण किया था.
गोरखपुरः गन्ना के आभाव में नहीं शुरू हुई पिपराइच चीनी मिल - सरदारनगर
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड इकाई पिपराइच की नवनिर्मित चीनी मिल में गन्ना के आभाव में पेराई शुरू नहीं हो पाई है. जिम्मेदारों का कहना है कि 21 से पेराई शुरू होना था, लेकिन गन्ने के आभाव कारण मिल शुरू नहीं हो पा रही है. 25 नवंबर से पेराई चालू होने के आसार लगाए जा रहे हैं.
पढ़ेंः-योगी सरकार ने बदला गोरखपुर के विंध्यवासनी पार्क का नाम, लोगों ने जताया विरोध
चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति हेतु कुल 29 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं. सभी क्रय केन्द्रों को इंडेंट दे दिया गया है. अभी तक क्रय केन्द्रों पर गन्ना तौल शुरू नहीं हो पाई है. मिल पर गन्ना आया हुआ है और क्रय केन्द्रों पर गन्ना नहीं आया है. सम्भवतः कल से गन्ना आना शुरू हो जाएगा.
मुख्य गन्ना प्रबंधक ने बताया कि पिपराइच और सरदार नगर समिति को इंडेंट दिया गया था. शुरुआत का समय है. गन्ना छीलने में किसानों को थोड़ा समय लगता है. इसीलिए गन्ना की आपूर्ति किसानों द्वारा नहीं की जा रही है. बाहरी समितियों का इंडेंट 25 नवंबर से दिया गया है. चीनी मिल वास्तव में फुल स्पीड से 25-26 नवंबर से चलने की संभावना है. कुछ किसान गन्ना लेकर वहां जा रहे हैं, जिसे खाली कराया जा रहा है.