गोरखपुरः कोरोना महामारी के बीच लोग अपनी जान बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं. तमाम लोगों के रोजगार पर भी मंदी का संकट छाया है. ऐसे में सोमवार को जब पांच जिलों में कंप्लीट लॉकडाउन की खबर फैली तो अफरा-तफरी मचनी लाजमी थी लेकिन गोरखपुर में गजब का ही नजारा दिखा. यहां लॉकडाउन की खबर के बाद जिस जगह सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी, वो थी मदिरालय. लॉकडाउन की बात सुन तमाम लोग शराब के ठेकों की ओर दौड़ पड़े. इस खरीदारी से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाया.
शराब की दुकानों की ओर दौड़े लोग 10 दिन से बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा
यदि जिले में कोरोना संक्रमण की बात करें तो यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर से पिछले करीब 10 दिन से संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी लोगों से सख्ती से नाइट कर्फ्यू का पालन करने की अपील कर रहा है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का संपूर्ण पालन करते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की बात लगातार कही जा रही है.
कोर्ट का आदेश सुन मची हलचल
सोमवार की शाम जैसे ही लोगों को यह सूचना मिली कि प्रदेश के 5 जनपदों में आगामी 26 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्देश इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से दिया गया है, वैसे ही लोग अपने घरों से निकलकर बड़ी संख्या में दारु के ठेकों पर पहुंच गए. अंग्रेजी शराब, देसी शराब व बियर की जमकर खरीदारी की गई. कोई हाथों में, कोई झोलों में तो कोई गाड़ियों की डिक्की में रख शराब स्टोर करने में जुटा रहा.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना मामलों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर रात्रि कर्फ्यू जारी, हो रहा सैनिटाइजेशन
ये बोले दुकान संचालक
वहीं, शराब की दुकान चलाने अभिनव जायसवाल भी इस खरीदारी से काफी खुश दिखे. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में लोग लॉकडाउन की सूचना मिलते ही मदिरा की खरीदारी में जुट गए हैं. हम उसी रेट पर उन्हें मदिरा उपलब्ध करा रहे हैं, जो शासन ने हमें निर्धारित किया है. जो लोग एक-दो बोतल से काम चला रहे थे, वह पेटी खरीद कर ले जा रहे हैं.
लखनऊ में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी सोमवार शाम को लॉकडाउन खबर पता चलते ही हड़कंप मच गया. लोग सब्जी मंडी से लेकर दारू के ठेके तक चल पड़े. हजरतगंज चौराहे पर एक शराब की दुकान पर भी लोगों की भीड़ देखी गई. शराब की दुकान पर लॉक डाउन को देखते हुए शराबियों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लखनऊ के अन्य इलाकों जैसे डालीगंज, विभूतिखंड, गोमती नगर, गोसाईगंज व मोहनलालगंज जैसे अन्य इलाकों में भी भारी-भीड़ देखने को मिली. दुकानदारों ने भी सामानों पर रेट बढ़ाकर बेचना शुरू कर दिया था. तंबाकू से लेकर सिगरेट के दामों में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है. मुख्य मार्गों पर भी वाहनों की अफरा-तफरी साफ दिखाई दी.
वाराणसी में भी भीड़
वाराणसी में भी शराब की दुकानों पर लोग उमड़ पड़े हैं. नवरात्रि में भी दारु के ठेकों पर अप्रत्याशित भीड़ दिखी. शाम को हाईकोर्ट का आदेश वायरल होते ही शहर में एक घन्टे के अंदर करोड़ों की शराब बिक गई. शहर के हर शराब की दुकानों पर मदिरा प्रेमियों का रेला लगा गया. इस दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं और न ही कोविड गाइडलाइन का पालन होता दिखा.
हाईकोर्ट ने दिए थे आदेश
बता दें कि सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में कंप्लीट लॉकडाउन के आदेश दिए थे. इसमें गोरखपुर भी शामिल था. हालांकि फिलहाल राज्य सरकार ने इन जिलों में लॉकडाउन घोषित नहीं किया है.