उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: गोरखपुर में सपा पार्षद को प्रवर्तन अधिकारी ने सुनाई खरी-खरी, ये था पूरा मामला - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर में पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष और पार्षद को प्रवर्तन अधिकारी ने काफी खरी-खरी सुनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 11:44 AM IST

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हुआ वायरल.

गोरखपुर: नगर निगम कार्यालय में ही निगम के पार्षद और कार्यकारिणी के सदस्य शहाब अंसारी को निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल डीके सिंह ने खूब खरी-खरी सुनाई. शहाब अंसारी समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं और कई बार पार्षद. निगम कार्यालय में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. सपा ने पार्षद शाहब अंसारी के साथ निगम अधिकारी द्वारा की गई इस बदसलूकी पर कड़ी आपत्ति जताई गई है. सोमवार को नगर आयुक्त से मिलकर प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पूर्व महानगर अध्यक्ष जियाऊल इस्लाम के नेतृत्व में की जाएगी.



प्रवर्तन अधिकारी द्वारा शहाब अंसारी को धमकाने और हड़काने का यह मामला तब पैदा हुआ, जब एक व्यापारी की सिफारिश करने वह प्रवर्तन अधिकारी के पास पहुंचे थे. प्रवर्तन अधिकारी ने एक व्यापारी के प्रतिष्ठा से पॉलिथीन जब्त की थी. वह उसे हानिकारक बताकर कार्रवाई करने की बात कर रहे थे. इस पर पार्षद शहाब अंसारी व्यापारी के पक्ष से कर्नल डीके सिंह से सिफारिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो पॉलिथीन जब्त की जा रही है, उससे प्रदूषण नहीं फैलने वाला है.

शहाब अंसारी के मुताबिक प्रवर्तन अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. बात इस कदर बिगड़ी की इसमें मर्यादा तार-तार हो गई. अधिकारी को न तो जनप्रतिनिधि का ख्याल रहा और न ही उनकी गरिमा का.

इस मामले में कर्नल डीके सिंह ने कहा कि पार्षद भी उन्हे धमका रहे थे और बेइज्जत कर रहे थे, जिस पॉलिथीन के बिकने पर प्रतिबंध है उसको जब्त किया गया है. सोमवार को इसकी जांच होगी. वहीं शहाब अंसारी ने कहा है कि व्यापारी के बुलाने पर मैं पहुंचा था. जब उन्होंने प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि पॉलीथिन प्रतिबंधित नहीं है तो भड़क गए. उन्होंने बहुत दुर्व्यवहार किया, जिससे मैं बहुत आहत हूं. वीडियो सब बात की गवाही देगा कि किसने किसको धमकाया है. उन्होंने सपा को इससे अवगत कराया है, पार्टी निर्णय करेगी क्या करना है.


ये भी पढ़ेंः गोरखपुर के राजस्व कर्मियों का अद्भुत कारनामा, तालाब की जमीन का लोगों के नाम करा दिया बैनामा

ये भी पढ़ें: गोरखपुर के गांव की महिलाओं और बेटियों ने खुद को किया घरों में कैद, पुलिस से लगाई ये गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details