गोरखपुर: नगर निगम कार्यालय में ही निगम के पार्षद और कार्यकारिणी के सदस्य शहाब अंसारी को निगम के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल डीके सिंह ने खूब खरी-खरी सुनाई. शहाब अंसारी समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष रह चुके हैं और कई बार पार्षद. निगम कार्यालय में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. सपा ने पार्षद शाहब अंसारी के साथ निगम अधिकारी द्वारा की गई इस बदसलूकी पर कड़ी आपत्ति जताई गई है. सोमवार को नगर आयुक्त से मिलकर प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पूर्व महानगर अध्यक्ष जियाऊल इस्लाम के नेतृत्व में की जाएगी.
प्रवर्तन अधिकारी द्वारा शहाब अंसारी को धमकाने और हड़काने का यह मामला तब पैदा हुआ, जब एक व्यापारी की सिफारिश करने वह प्रवर्तन अधिकारी के पास पहुंचे थे. प्रवर्तन अधिकारी ने एक व्यापारी के प्रतिष्ठा से पॉलिथीन जब्त की थी. वह उसे हानिकारक बताकर कार्रवाई करने की बात कर रहे थे. इस पर पार्षद शहाब अंसारी व्यापारी के पक्ष से कर्नल डीके सिंह से सिफारिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो पॉलिथीन जब्त की जा रही है, उससे प्रदूषण नहीं फैलने वाला है.
शहाब अंसारी के मुताबिक प्रवर्तन अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं थे. इसको लेकर दोनों में बहस शुरू हो गई. बात इस कदर बिगड़ी की इसमें मर्यादा तार-तार हो गई. अधिकारी को न तो जनप्रतिनिधि का ख्याल रहा और न ही उनकी गरिमा का.