गोरखपुर:गोरखपुर के राजघाट थाने के सिपाही अभिषेक सिंह की छत से गिरकर मौत (constable died at Rajghat Police Station) हो गई. मृतक 2021 बैच का सिपाही था और बसंतपुर चौकी पर तैनात था. वह जनपद बलिया के सितुलदौनी थाना क्षेत्र के बासडीह का रहने वाला था.
पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस के अनुसार, बलिया के बासडीह निवासी सिपाही अभिषेक सिंह (25) पुत्र अखिलेश्वर सिंह गोरखपुर में तैनात था. वह 2021 बैच से सिपाही बना था. मृतक सिपाही राजघाट में करीब 10 महीने से तैनात था. रोजाना की तरह वह थाने के बैरक की पहली मंजिल पर सोमवार की रात सोया हुआ था.