गोरखपुरःजिले केखजनी थाना क्षेत्र में रविवार को मकान में बन रहे छज्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष के सिपाही व बीएसफ के जवान ने दूसरे पक्ष पर जमकर गोलियां चलाईं. फायरिंग में दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें, कि खजनी थाना क्षेत्र के मऊधर मंगल गांव में शनिवार शाम बस्ती में तैनात सिपाही प्रमोद यादव, बीएसएफ जवान मुन्ना यादव छुट्टी लेकर अपने गांव पहुंचे. प्रमोद का मकान बनकर तैयार था, केवल छज्जे का विवाद था. दूसरा पक्ष पड़ोस में अपनी जमीन बताकर छज्जा निकालने से मना कर रहा था. इस संबंध में थाने में कई बार दोनों पक्षों में पंचायत हो चुकी थी.
वहीं, रविवार को सिपाही समेत परिवार के पांच लोगों ने छज्जे का निर्माण कार्य शुरु किया था. छज्जे का निर्माण होने पर दूसरे पक्ष के राजधारी यादव, राजनाथ यादव व सुलेमन यादव समेत कई लोग विरोध करने लगे. इतने में सिपाही प्रमोद यादव ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. इससे राजधारी यादव के सीने, सुलेमन यादव के सिर व राजनाथ यादव के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए.