उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदर्स डे: कांग्रेस सेवा दल ने महिला थाना प्रभारी व टीम को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित - congress seva dal workers in gorakhpur

गोरखपुर जिले में मातृ दिवस अलग ही तरीके से मनाया गया. मदर्स डे के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने महिला थाना प्रभारी व टीम को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

गोरखपुर पुलिस.
आरती उतारकर किया सम्मानित.

By

Published : May 10, 2020, 8:16 PM IST

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए महिला थाना प्रभारी की टीम के लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है. उनके कार्य की सराहना करते हुए कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने महिला प्रभारी और उनकी टीम को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

तिलक लगाकर किया सम्मानित
10 मई को पूरे विश्व में मातृ दिवस के रूप में मनाया जाता है. कोरोना से इस जंग में परिवार की परवाह किए बगैर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाली महिला थाना प्रभारी और उनकी टीम लगातार गरीब असहायों की मदद कर रही हैं.

इनके कार्य से प्रभावित होकर मातृ दिवस के अवसर पर कांग्रेस सेवा दल की वरिष्ठ नेता पूनम मिश्रा ने महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह व उनकी टीम के सदस्यों को तिलक लगाकर, आरती उतारकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

जरूरतमंदों की करें मदद
महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद करना उनका फर्ज है. इस संकट की घड़ी में कदम से कदम मिलाते हुए एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details