उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बोले कांग्रेस प्रभारी शिशुपाल सिंह- ये केवल चुनाव नहीं, आजादी की लड़ाई है - गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 'मिशन शक्ति' महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गोरखपुर लोकसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वांगीण विकास कर सकती है, यह चुनाव नहीं, आजादी की लड़ाई है.

लोकसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह

By

Published : Apr 9, 2019, 11:33 AM IST

गोरखपुर : महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से गोरखपुर में 'मिशन शक्ति' महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुस्लिम महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जाफरा बाजार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गोरखपुर लोकसभा प्रभारी शिशुपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सर्वांगीण विकास कर सकती है. यह चुनाव नहीं, आजादी की लड़ाई है.

महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी पर हुई टिप्पणी.

मीडिया से बात करते हुए गोरखपुर लोकसभा के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने कहा कि जब तक समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलते हुए विकास नहीं होता, तब तक उसे पूर्ण नहीं कहा जा सकता. गरीब को 72 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता देने का पार्टी ने जो वादा किया है, उससे गरीब और अमीर के बीच का अंतर कम होगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं शामिल की गई हैं, जिसमें संसद से लेकर ग्राम पंचायत तक महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित करने की घोषणा भी की गई है. इसके अलावा 6 हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालने का वादा भी कांग्रेस की महिलाओं के प्रति अच्छी सोच को दर्शाता है.

भाजपा पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने नारा दिया था कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन बेटियों को भाजपा के नेताओं से बचाओ, यह बताना भाजपा के लोग भूल गए, जो महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकता, वह उन्हें सम्मान क्या देगा? नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सभी वर्गों की स्वतंत्रता पर कुठाराघात किया है. चाहे वह मीडिया की हो, किसानों की हो, छात्रों की हो, नौजवानों की हो या फिर लोकतंत्र की बात करें. जो भी इनके खिलाफ बोलता है, उस पर तानाशाह रवैया अपना कर उसे खामोश करने में लग जाते हैं, लेकिन इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने गरीबों, मजदूरों, किसानों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों की हक की लड़ाई लड़ी है.

इस दौरान पूर्वी जोन के अध्यक्ष शहला आहरारी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण पर कांग्रेस ने ही योजनाएं चलाई हैं, आज महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, यह कांग्रेस की देन है. वहीं महानगर अध्यक्ष साहिबा शब्जपोष ने कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिए कांग्रेस ने हमेशा से लड़ाई लड़ी है. चाहे वह आरक्षण की बात हो या फिर महिलाओं की आजादी की. इसीलिए राहुल गांधी जी के घोषणापत्र में महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण का वादा किया गया है.

सम्मेलन में जिला अध्यक्ष राकेश यादव, महानगर अध्यक्ष अरुण अग्रहरी, डॉ. एनके नदीम, अखिलेश सिंह, जयंत पाठक, निर्मला पासवान, जुलेखा खातून, तेज नारायण श्रीवास्तव, राणा राहुल सिंह, पार्षद संजीव सिंह सोनू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details