उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने सीएम योगी पर लगाया पर्चा खारिज कराने का आरोप - madhusudan tripathi

कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर प्रत्याशियों के पर्चा खारिज कराने का आरोप लगाया. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जिसको कमिश्नर और एसएसपी के यहां से न्याय नहीं मिला, मैंने उसको कचहरी से न्याय दिलाया हूं. आज मैं सड़क पर उतरा हूं तो सिर्फ जनता के लिए. मेरे से ज्यादा यहां कौन धुरंधर हैं.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी.

By

Published : May 3, 2019, 9:24 PM IST

गोरखपुर : जनपद के कांग्रेस प्रत्याशी अधिवक्ता मधुसूदन त्रिपाठी ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भटहट कस्बा सहित आसपास के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने खुद को सबसे बड़ा धुरंधर प्रत्याशी बताया.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रत्याशी मधुसूदन त्रिपाठी.
जानें, क्या कहा कांग्रेस प्रत्याशी ने
  • केन्द्र में हमारी सरकार बन रही है.
  • कांग्रेस की सरकार बनते ही हर किसान को 72 हजार रुपये वार्षिक मिलेगा.
  • हमारा मुद्दा सिर्फ पीड़ित को न्याय दिलाना है. चाहे कचहरी में पीड़ित को न्याय दिलाएं. चाहे संसद तक जाकर न्याय दिलाएं.
  • बांसगांव के प्रत्याशी का जो पर्चा खारिज हुआ है, वो गलत हुआ है.
  • योगी सरकार ने 37 प्रत्याशियों में सें 27 का पर्चा खारिज करा दिया है.
  • भाजपा का जो प्रत्याशी है, वह कहीं आठ पास लिखता है तो कही इण्टर पास लिखता है तो कही ऑनर्स डिग्री.
  • मैं जनता के बीच रहने वाला हूं. मुझको कौन नहीं जानता. हर गांव में हमारे लोग हैं.
  • राहुल और प्रियंका के संदेशों को सुनें और उसका पालन करते हुए कांग्रेस को वोट दें.

मुझसे ज्यादा यहां कौन धुरंधर है. कचहरी में 40 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं. जिसको आईजी, डीआईजी, कमिश्नर, एसएसपी के यहां से न्याय नहीं मिला, मैंने उसको कचहरी से न्याय दिलाया हूं. आज मैं सड़क पर उतरा हूं तो सिर्फ जनता के लिए. मेरे से ज्यादा यहां कौन धुरंधर हैं. जो लोग यहां बाहर से आये हैं. कोई मुम्बई, कोई पूना से आया है. मैंने उनसे पूछा कि आप कौन-कौन से विधानसभा में चुनाव लड़ रहे हैं. उस पांच विधानसभाओं तथा पांच आदमियों के नाम बता दीजिए और किस गांव के धरती पर उनका पहला कदम पड़ा है, उस गांव का नाम बता दीजिए, इस पर वो चुप हो गए तो किस बात के लिए वे धुरंधर हुए.

-मधुसूदन त्रिपाठी, कांग्रेस प्रत्याशी, गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details