उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क, की वोट करने की अपील - general election 2019

जिले में कांग्रेस प्रत्याशी मधूसूदन त्रिपाठी ने जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां पर 28 लाख वोटर है, लेकिन भाजपा को एक भी प्रत्याशी गोरखपुर से चुनाव लड़ाने के लिए नहीं मिला. इससे भाजपा के सारे लोग नाराज है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मधूसूदन त्रिपाठी.

By

Published : May 14, 2019, 10:28 AM IST

गोरखपुर: जिले के कांग्रेस प्रत्याशी चर्चित अधिवक्ता मधूसूदन त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. लोगों का कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है. उसका एक कारण यह है कि यहां बाहरी व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है. दूसरा यह कि एक अपराधी चुनाव लड़ रहा है. जनता यह सोच रही है किसी अच्छे उपयोगी प्रत्याशी को वोट दें. ऐसे में मुझे अपने बीच पाकर जनता मेरे साथ जुड़ती जा रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते मधूसूदन त्रिपाठी.
कांग्रेस से बताया अपना पुराना नाता:
  • मधूसूदन त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया. जो काम मैंने किया बड़ी मेहनत से किया.
  • यहां की जनता जो मेरे पास गई हो वो बता सकती है कि मैं उसको न्याय दिला सका या नहीं.
  • यहां की जनता के लिए मैं हर जगह लड़ा हूं. बाकी जो लोग आये हैं वो लोग न यहां की जनता को जानते हैं न पहचानते हैं.
  • पांच लोगों तथा पांच विधानसभाओं के नाम तक नहीं जानते हैं. न वो किसी को जानते हैं न किसी से रुबरु हैं.
  • राजनीति में दिलचस्पी के सवाल पर कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय में ला फैकल्टी का प्रेसीडेन्ट रहा.
  • गोरखपुर सीविल कोर्ट में तीन बार प्रेसीडेन्ट रहा. उत्तर प्रदेश के बार काउन्सिल का सदस्य रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details