गोरखपुर: सीएम योगी मंगलवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के पांच पुजारियों के साथ मिलकर रुद्राभिषेक कार्यक्रम को संपन्न कराया.
गोरखपुर: सावन के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक - गोरखनाथ न्यूज
सीएम योगी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. निर्धारित कार्यक्रमों के बाद सीएम ने सावन के पहले दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. रुद्राभिषेक कार्यक्रम के बाद सीएम योगी स्वामी विवेकानंद की कांस्य प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ रवाना हुए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में पहुंचकर सावन के पहले दिन भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक.
सीएम योगी ने की जग कल्याण की कामना-
- सावन के पहले दिन भगवान शिव का आशीर्वाद लेते हुए उनका रुद्राभिषेक कर जग कल्याण की कामना की.
- सीएमयोगी जनता दरबार में शामिल होकर फरियाद लेकर आई जनता से उनका दुख-दर्द जाना.
- जनता से मिले आवेदन पत्रों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित किया गया.
स्वामी विवेकानंद की 12.5 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा-
- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के बाद राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
- स्वामी विवेकानंद की 12.5 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी.
- स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को राज्यपाल राम नाईक के पहल पर तैयार कराया गया है.
- राजभवन में संस्कृति विभाग द्वारा तैयार कराई गई है स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा.