उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में कल एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे सीएम योगी - UP latest news

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : Apr 8, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 1:55 PM IST

13:08 April 08

गोरखपुर में कल एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे सीएम योगी

गोरखपुरः दो दिन के अंतराल पर एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम गोरखपुर पहुंच रहे हैं. वह कुछ निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी करेंगे. मुख्यमंत्री शनिवार को गोरखपुर नगर निगम परिसर में गोरखपुर- महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए हो रहे चुनाव में मतदान करेंगे.

विधान परिषद चुनाव के लिए 9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गोरखपुर-महाराजगंज जिले के 33 बूथों पर मत डाले जाएंगे. गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से सिर्फ दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से सीपी चंद चुनावी मैदान में हैं. सपा ने रजनीश यादव को प्रत्याशी बनाया है. कुल 35 बूथों पर 54 हजार 449 मतदाता वोट डालेंगे. गोरखपुर में 21 और महाराजगंज में 12 बूथ बनाए गए हैं. सभी ब्लॉकों में एक-एक बूथ बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री जिस मतदान केंद्र और बूथ पर वोट डालेंगे वह नगर निगम भवन परिसर में बनाया गया है.

मतदान के बाद सभी मतपेटियां कचहरी क्लब भवन में लाकर सुरक्षित रखी जाएंगी और 12 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से इसकी मतगणना शुरू होगी. इसका परिणाम काफी देर से आने की संभावना है. यह मतदान बैलट पेपर आधारित होगा और प्रत्येक मतदाता को बैलट पेपर पर पेन के माध्यम से प्रत्याशियों के सामने वाले कॉलम में वरीयता के एक या दो अंक लिखने होंगे.

सीएम के दौरे पर एक नजर

  • सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर 3:00 बजे गोरखपुर आएंगे
  • भटहट के पिपरी में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे
  • महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद द्वारा संचालित गोरखनाथ विश्वविद्यालय सोनबरसा बालापार जाएंगे
  • गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस प्रथम वर्ष दीक्षा पाठ्यक्रम समारोह के दसवें दिन नव प्रवेशी विद्यार्थियों को संबोधित कर सकते हैं
  • इसके बाद मंदिर में विश्राम करने जाएंगे
  • 9 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे नगर निगम परिसर स्थित बूथ पर एमएलसी चुनाव में मतदान करेंगे
  • शाम 4:30 बजे भारत सेवाश्रम संघ दाउदपुर के परिसर में दुर्गा पूजा समारोह में भाग लेंगे
  • 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर सुबह 9:00 बजे गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन और भोज कार्यक्रम में भाग लेंगे
  • गोरक्षपीठ के तीन दिवसीय प्रवास के दौरान वे जनता दर्शन कार्यक्रम में समस्याएं भी सुनेंगे

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 8, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details