उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव प्रचार के बाद आज शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी

बिहार में चार जगहों पर चुनावी जनसभा करने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम गोरखपुर आएंगे. यहां वह 11 करोड़ की योजना की शुरुआत भी कर सकते हैं.

गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी
गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी

By

Published : Nov 4, 2020, 10:10 AM IST

गोरखपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वहीं बुधवार को बिहार में चार सभाएं करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे. दस दिनों के भीतर सीएम का यह गोरखपुर का तीसरा दौरा होगा. हालांकि अपने इस दौरे में सीएम गोरखपुर के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा भी करते हैं.

इस दौरान सीएम योगी जरूरतमंद लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के हल का आदेश भी अधिकारियों को देते हैं. सूत्रों की माने तो इस दौरे में सीएम बांस-बल्ली के सहारे हो रही बिजली की सप्लाई को खत्म कर बिजली के स्थाई पोल लगाए जाने की 11 करोड़ की योजना का भी शुभारंभ कर सकते हैं.

बुधवार को सीएम योगी बिहार के कटिहार, मधुबनी, दरभंगा और सहरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कटिहार में जहां वह भाजपा प्रत्याशी तार किशोर प्रसाद के लिए जनता से मतदान की अपील करेंगे. वहीं मधुबनी में हरी भूषण ठाकुर और दरभंगा में केवटी विधानसभा प्रत्याशी मुरारी मोहन झा और सहरसा के सिमरी विधानसभा के प्रत्याशी मुकेश साहनी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इन सभाओं को संबोधित करने के बाद सीएम योगी 4:25 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से 5:20 बजे उनका गोरखपुर आगमन होगा. इस दौरान सीएम योगी अपने निज निवास गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे. साथ ही उद्योग जगत से जुड़े हुए स्थानीय उद्योगपतियों से भी वह मुलाकात कर सकते हैं. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी कर चुका है और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details