उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लेहड़ा और तरकुलहा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का CM योगी करेंगे शिलान्यास

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर के दौरे पर होंगे. इस दौरान सीमावर्ती जिला महराजगंज के अति प्राचीन लेहड़ा माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे.

By

Published : Sep 28, 2019, 7:46 PM IST

सीएम योगी (फाइल फोटो).

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक बार फिर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह जिले की सीमा से लगी महराजगंज जिले में स्थित अति प्राचीन लेहड़ा माता मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह गोरखपुर के चौरी चौरा में स्थित तरकुलहा देवी मंदिर जाएंगे. यहां वह मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री का आगमन वाराणसी से सीधे लेहड़ा माता मंदिर के लिए होगा.

सीएम योगी लेहड़ा और तरकुलहा देवी मंदिर के जीर्णोद्धार का करेंगे शिलान्यास.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की रात करीब आठ बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां से रविवार को वह सीधे लेहड़ा माता मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. यह मंदिर प्राचीन है और काफी महत्व रखता है. इसके निर्माण को और भव्य रूप देने के लिए मुख्यमंत्री करीब ढाई करोड़ के बजट से इसके जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम योगी दिन के करीब 12:40 बजे लेहड़ा माता मंदिर से तरकुलहा माता मंदिर को प्रस्थान करेंगे और इस मंदिर के भी जीर्णोद्धार कार्य पर भी करोड़ों रुपये खर्च करेंगे.

ये भी पढ़ें-गोरखपुर: पितृपक्ष में शहीदों का हुआ श्राद्ध, क्रांतिवीरों को किया गया नमन

सीएम योगी पिछले 11 सितंबर से करीब चार बार गोरखपुर आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी किया है. गुरुवार 26 सितंबर को अपने आगमन में उन्होंने निर्माणाधीन एम्स का निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की और गीता वाटिका भी गए, लेकिन इस दौरान वह आध्यात्मिक और ऐतिहासिक केंद्रों के जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण को लेकर काफी गंभीरता दिख रहे थे. अधिकारियों से उन्होंने प्रस्तावित बजट को तैयार करने के लिए भी कहा था, जिसके फलस्वरूप नवरात्र के पहले दिन ही दुर्गा माता के इन दोनों प्रमुख मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करने आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details