उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पिपराइच चीनी मिल का औपचारिक उद्घाटन - पिपराइच चीनी मिल का औपचारिक उद्घाटन

आगामी 17 नवंबर को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पिपराइच स्थित चीनी मिल का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशसान काफी सजग हो गया है. बुधवार को डीएम सहित तमाम अधिकारियों ने उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया.

अधिकारियों ने किया उद्घाटन स्थल का निरीक्षण.

By

Published : Nov 14, 2019, 1:02 AM IST

Updated : Nov 14, 2019, 10:50 AM IST

गोरखपुर:पिपराइच चीनी मिल का औपचारिक उद्घाटन आगामी 17 नंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. बुधवार को कमिश्नर, डीएम और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

अधिकारियों ने किया उद्घाटन स्थल का निरीक्षण.


चीनी मील का होगा उद्घाटन
गोरखपुर के उपनगर पिपराइच स्थित नवनिर्मित चीनी मिल के औपचारिक उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आगामी 17 नवंबर आगमन होने वाला है. उनके आगमन को लेकर चीनी मिल प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर चीनी मिल परिसर में आवश्यकता के अनुसार सड़क निर्माण, रंग-रोगन, साफ-सफाई, हेलीपैड आदि की तैयारियां अधिकारियों के देख रेख में बड़ी तेजी से हो रही हैं.

निर्माण के लिए स्थान भी चिन्हित
बुधवार को कमिश्नर जयन्त नर्लिकर, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसडीएम प्रथमेश कुमार, नायब तहसिलदा नीलम त्रिपाठी ने उद्घाटन कार्यक्रम की चल रही तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही अस्थायी हेलीपैड निर्माण के लिए स्थान भी चिन्हित किया.

हेलीपैड की स्थान पर भरा है पानी
उपनगर पिपराइच में लाखों रुपया खर्च कर स्थाई हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. उसी हेलीपैड पर सीएम योगी का हेलिकॉप्टर लैण्ड होता था. वर्तमान समय में वह स्थल वर्षा के पानी से जलमग्न है. इसके चलते अस्थायी हेलीपैड के लिए जिलाधिकारी ने मिल के पास ही एक जगह को चिन्हित किया है. चिन्हित किए जगह पर ही हेलीपैड का अस्थायी निर्माण होगा.

कार्यक्रम स्थल के सजावट का जिम्मा प्रयागराज की एक फर्म को
चीनी मिल परिसर में उद्घाटन के अवसर पर होने वाले जनसभा के लिए मंच और लाउडस्पीकर लाइट आदि की जिम्मेदारी शासन ने प्रयागराज की एक फर्म को दी है. मंच के निकट बीआईपी, बीआईपी जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों, विधायकों और भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारियों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. इसके लिए बुधवार से फर्म के कर्मचारियों ने कार्य शुरू कर दिया है. चीनी मिल परिसर से फूलों की सजावट में काशी से फूल लाए जाएंगे, जिसके लिए विशेष रूप से सजावट करने वाले बुलाए गए हैं.

Last Updated : Nov 14, 2019, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details