उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के मौके पर गोरखपुर में होंगे सीएम योगी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट - Holi administration alerts

होली के त्यौहार को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं होली के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर में होंगे, जिसको लेकर प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद है. सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन ड्रोन कैमरे, पैरामिलिट्री फोर्स, लोकल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा है.

etv bharat
होली में सीएम योगी के गोरखपुर आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Mar 2, 2020, 4:00 PM IST

गोरखपुर: होली में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गोरखपुर पुलिस ने सभी तैयारियां की पूरी कर ली है. दरअसल होली के त्यौहार को सकुशल और भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

होली में चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे की नजर

आप को बता दें, कि होली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी गोरखपुर में आगमन होगा, ऐसे में डीपीओ का आना-जाना भी लगा रहेगा, जिसको लेकर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने बताया, कि होली का त्यौहार परम्परागत और भाई चारे के साथ मनाने के लिए गोरखपुर पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ड्रोन कैमरे, पैरामिलिट्री फोर्स, लोकल पुलिस और खुफिया एजेंसियों को पूरी तरीके से अलर्ट पर रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा जा रही है, ताकि त्योहार में कोई खलल ना पड़ सके. वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना था, कि आम जनता से अपील है कि भाईचारे और सद्भावना के साथ होली का त्यौहार मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details