उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा- सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को चुकानी होगी भारी कीमत

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जा सकती. उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी ही होगी. सीएम गोरखपुर क्लब में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहे.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Jul 14, 2021, 1:48 AM IST

गोरखपुरःसीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर में नगर निगम की 94 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 370 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि ह्यूमन इंटेलिजेंस यानी लोगों की सजगता से मिली जानकारी पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दो साजिशों को बेपर्दा किया गया है. मूक बधिर बच्चों के जेहादी धर्मांतरण से राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाने का षडयंत्र किया जा रहा था. इसमें पकड़े गए लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की योजनाएं तभी सार्थक हैं. जब सभी लोग सुरक्षित रहें. सरकार प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है. प्रदेश की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जा सकती. उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी ही होगी. उन्‍होंने गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम सभी को विकास के साथ ही सुरक्षा के प्रति लगातार सजग रहना होगा. सुरक्षा के प्रति थोड़ी सी सजगता से कई लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है.

गोरखपुर में दहाड़े सीएम योगी.

इसे भी पढ़ें-जेल अपराधियों के लिए जेल सरीखे ही रहेंगे, आरामगाह नहींः सीएम योगी

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने लखनऊ में पकड़े गए दो संदिग्धों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों के साथ मिलकर आजादी के जश्न में खलल डालने की साजिश रची जा रही थी. ह्यूमन इंटेलिजेंस यानी लोगों की सजगता से मिली सूचना पर सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें बेपर्दा कर दिया. उनके पास से बारूद का जखीरा, बम और अत्याधुनिक हथियार मिले. समय रहते ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में क्या हो रहा है, जनता की सजगता से इसे जाना जा सकता है और जानकारी पर समय रहते राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबों को ध्वस्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जनता से निरन्तर संवाद बनाए रखने में पार्षदों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details