गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में अपने प्रवास के दूसरे दिन, पिछले माह अग्निकांड में नुकसान उठाने वाले पीड़ितों को आर्थिक मदद पहुंचायी. संकट की हर परिस्थिति में पीड़ित के साथ संवेदना, उसकी भरपूर सहायता, सरकार के होने का एहसास कराना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली का हिस्सा है, जिसे वह समय समय पर निभाते नजर आते हैं. यह अन्य राजनेताओं से उन्हें अलग बनाता है. आग लगने की घटनाओं में नुकसान उठाने वाले छह पीड़ितों को सीएम ने सहायता राशि सौंपी. अपनेपन के भाव से उनकी अन्य परेशानियों को भी दूर करने का आश्वासन दिया. योगी की इस संवेदनशील पहल से पीड़ित भावुक हो गए.
गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जिले में पिछले माह शार्ट शर्किट से टाउनहाल के, फर्नीचर मार्केट और दस नंबर बोरिंग पर पेंट एंव इलेक्ट्रिक्स की दुकानों में हुई अग्नि की घटनाओं के पीड़ितों को मुख्यमंत्री विवेकाधाीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की. उन्होंने टाउनहॉल फर्नीचर मार्केट में आग लगने की घटना की पीड़ित शोभा देवी, आदित्य विक्रम सिंह, गिरिजा देवी व सोनिया गुप्ता को दो-दो लाख रुपये तथा दस नंबर बोरिंग के अग्निकांड में पीड़ित पवन कुमार जायसवाल एव अवधेश जायसवाल को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया.
योगी ने सभी पीड़ितों से अग्निकांड से हुए नुकसान की जानकारी ली. संवेदना जताते हुए उन्हें भरोसा दिया कि वह चिंता न करें, सरकार उनके साथ खड़ी है. उनके नुकसान की भरपाई के साथ उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा कराया जाएगा. आवास की समस्या होगी तो उसका भी समाधान होगा. उनके रोजगार को पटरी पर लाने में शासन-प्रशासन से भरपूर मदद मिलेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि सभी पीड़ितों का पूरा सहयोग किया जाये. बिजली विभाग से भी सहायता प्रदान कराई जाए. इस अवसर पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीडी गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे.
वहीं, इससे पहले योगी ने जनता दरबार में आए फरियादियों से कहा कि घबराइए बिलकुल मत, हर शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. समस्या कोई हो, हम उसका समाधान करेंगे. नगर निकाय चुनाव आचार संहिता के कारण करीब एक माह बाद जनता दर्शन आयोजित हुआ. गोरखनाथ मंदिर में पिछला जनता दर्शन कार्यक्रम 9 अप्रैल को लगा था. इस बार करीब 100 लोग अपनी समस्याएं बताने पहुंचे थे. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पहुंचे. एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं. उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे.
पढ़ेंः गोरखपुर में कुर्सी के एक गोदाम समेत 12 दुकानों में लगी आग, 8 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू