उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: CM योगी ने ऑनलाइन BJP कार्यकर्ताओं से की बात - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

सीएम योगी ने गोरखपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से ऑनलाइन बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की इस लड़ाई में साथ देने के लिए धन्वायद दिया और आगे भी साथ देने की अपील की. सीएम ने कहा कि गोरखपुर में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कोशिश करें कि एक भी मामला सामने न आने पाए.

cm yogi
सीएम योगी

By

Published : Apr 11, 2020, 8:38 AM IST

गोरखपुर:सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम गोरखपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर किए जा रहे प्रयास के लिए सभी को धन्यवाद दिया. साथ ही आगे भी साथ देने की अपील की.

सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गोरखपुर में एक भी कोरोना का मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है. कोशिश ऐसी हो कि आगे भी एक मामला नहीं आने पाए. इसका प्रयास करते रहें.

सीएम योगी ने राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्प दंत जैन, सराफा मंडल के अध्यक्ष पंकज गोयल, नगर निगम में पार्षद दल के उप नेता ऋषिमोहन वर्मा, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री पीके मल्ल समेत बीजेपी और कई व्यापारी नेताओं से बात की.

उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लोग ऐसे ही लॉकडाउन के नियम का पालन करते रहें तो इस समस्या को अपने शहर में रोका जा सकता है. वहीं, जरूरतमंद लोगों की मदद करने की भी उन्होंने लोगों से अपील की.

सीएम के इस तरह से कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने से सभी में जोश भर गया है. सभी ने बचाव के सभी जरूरी उपायों पर ध्यान देने के साथ इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details