उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछली सरकारें चीनी मिलों को बेंचती थीं, हम बिजली व रोजगार दे रहे हैं- सीएम योगी

यूपी के गोरखपुर में रविवार को सीएम योगी ने पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें चीनी मिलों को बेचने का काम करती थीं और हम बंद चीनी मिलों को खोलने का काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 18, 2019, 8:27 AM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण किया. इसके साथ ही करोड़ों रुपयों की लागत से निर्मित होने वाली सड़क परियोजना का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू होने से किसानों का सपना साकार हुआ. इस दौरान किसानों की काफी भीड़ जमा हुई थी.

सीएम योगी ने किया पिपराइच चीनी मिल का लोकार्पण.

पिछली सरकार किसानों की करती थी उपेक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'किसानों का 6-6 वर्ष का गन्ना मूल्य बकाया था. हमको प्रसन्नता है कि हमारी सरकार ढाई वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के दौरान गन्ना किसानों का बकाया मूल्य 76,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि जब पूरी दुनिया में मन्दी है, अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में चीन का दाम कम है ऐसी स्थिति में प्रदेश के अन्दर 76 हजार करोड़ रुपया का गन्ना मूल्य का भुगतान किया है. जितना हमने यहां गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान किया है, उतना पूरे देश के अन्दर कई प्रदेशों का सालाना बजट नहीं होता है.

2020 तक गोरखपुर फर्टिलाइजर कारखाना का काम पूरा होगा
सीएम योगी ने कहा कि पीएम ने 26 वर्षों से बन्द गोरखपुर फर्टिलाइजर खाद कारखाने का शिलान्यास 2016 में किया. अगले वर्ष यानी 2020 के अन्त खाद कारखाने का कार्य पूरा हो जायेगा. उसी की तर्ज पर हमने चीनी मिल को पुनर्जीवित करने का काम किया है. आज गोरखपुर में विकास दिखाई देता है. एम्स सिटी के रुप में गोरखपुर की पहचान है. एक प्राकृतिक झील रामगढ़ ताल के रुप में यहां के पुर्वजों ने गोरखपुर विरासत में दिया था. लेकिन आज फिर से ताल अपनी प्राकृतिक छटा के साथ अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. गोरखपुर के इतिहास को हमने लाईट एवं साउंड कार्यक्रम के माध्यम से जोडा है.

विराट सोच के साथ विकास आगे बढ़ रहा है
सीएम ने कहा पहले बिजली नहीं थी. आज हम सबको भरपूर बिजली दे रहे है. अच्छी सड़कें, सुरक्षा की पुख्ता व्यस्था कर रहें, किसाने की धान,गेहूं,अरहर, तिलहन फसलों के क्रय की व्यस्था कर रहे हैं. सांसद की योजनाओं को उन लोगों तक पहूंचाने का कार्य कर रहे है. हम निरंतर विकास की दिशा में विराट सोंच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुरः सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, समस्या लेकर पहुंचे फरियादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details