उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ममता बनर्जी पर जमकर बरसे, कहा- बदलाव के लिए बंगाल में हो रही वोटिंग - बंगाल में ममता बनर्जी पर सीएम योगी ने साधा निशाना

मंगलवार को सीएम योगी भारत सेवा आश्रम में बंगाली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. संत प्रणवानंद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश आजादी से पहले से उनकी बातों को समझने का प्रयास करता तो बंग्लादेश कभी अलग न होता.

बंगाली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : May 15, 2019, 12:12 PM IST

गोरखपुर :जनपद में भारत सेवा आश्रम में बंगाली समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें सत्ता में आने का हक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में वहां की जनता जमकर वोटिंग कर रही है. गोरखपुर की जनता को भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के किसी भी समाज और वर्ग को अपने से जोड़ने से नहीं चूक रहे हैं. यही वजह है कि सीएम योगी बंगाली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे, जहां महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर योगी आदित्यनाथ का अभिनंदन किया.

बंगाली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी.

बंगाली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी

  • महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर सीएम योगी का आभार जताया.
  • सीएम योगी ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की.
  • कार्यक्रम में सीएम योगी ने संत प्रणवानंद महाराज की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
  • उन्होंने मां काली और दुर्गा से जीत का आशीर्वाद मांगा.
  • सीएम योगी ने जनता से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की.

आजादी से पहले देश ने संत प्रणवानंद की बातों को समझने का प्रयास किया होता तो बंग्लादेश कभी अलग देश नहीं बनता, बल्कि एक अखण्ड बंगाल हम सब के सामने होता.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details