उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का बच्चों के प्रति छलका प्यार, गोरखपुर महोत्सव में पास आई बच्ची को खूब दुलारा - गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास एक बच्ची

सीएम योगी का एक बार फिर बच्चों के प्रति प्रेम छलक उठा. गोरखपुर महोत्सव में उनके पास एक बच्ची आ गई. सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने बच्ची से जमकर बात की और दुलारा.

etv bharat
गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास बच्ची.

By

Published : Jan 15, 2020, 6:48 AM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर बच्चों के प्रति प्रेम छलक उठा. गोरखपुर महोत्सव में सीएम योगी के पास एक छोटी सी बच्ची आ गई. सुरक्षाकर्मियों ने बच्ची को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने गौरी से जमकर बात की और दुलारा.

महोत्सव समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए सीएम योगी मंच से अपना संबोधन समाप्त कर दर्शक दीर्घा में आकर बैठे और अनुराधा पौडवाल के भजन सुनने लगे. इसी दौरान उनके पास गौरी त्रिपाठी नाम की एक प्यारी सी बच्ची आ गई. जिसे रोकने का सुरक्षाकर्मियों ने प्रयास किया, लेकिन सीएम योगी ने गौरी से जमकर बात की. साथ ही बच्ची ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर मां की लिखित कविता को बेधड़क सुनाई.

यह भी पढ़ें: बसपा अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन आज, प्रदेश कार्यालय पर काटेंगी केक

गौरी एलकेजी की छात्रा है और महज 5 साल की है. वह गोरखपुर शहर के इस्माइलपुर की रहने वाली है. समारोह में अपनी मां नेहा त्रिपाठी के साथ आई हुई थी. यह कई कविताओं को कंठस्थ कर भावपूर्ण अंदाज में महोत्सव के मंच प्रस्तुत करने के लिए चुनी गई थी, लेकिन मंच से जब से प्रस्तुति नहीं मिली तो सीधे योगी से मिलने चली गई. करीब 5 मिनट तक योगी गौरी की कविता सुनते और उससे बात करते रहे. इस अद्भुत क्षण को देखकर समारोह में मौजूद हर कोई हतप्रभ रह गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details