उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी बोले- सकारात्मक भाव से किया गया संघर्ष कभी बेकार नहीं जाता, वनटांगिया गांव का विकास इसका बड़ा उदाहरण - CM Yogi Vantangiya community

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज वनटांगिया समाज के साथ (cm yogi celebrated diwali with vantangiya community) दीपावली मनाई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 153 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

Etv Bharat
सीएम योगी ने वनटांगिया समाज के साथ मनाई दिपावली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 3:52 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वनटांगियों के बीच दीपावली मनाई. कुसम्ही जंगल के तिकोनिया नंबर तीन में वनटांगिया समाज के लोगों के बीच दीपपर्व की खुशियां बांटते हुए मुख्यमंत्री ने वनटांगियों के हक के लिए किए गए संघर्ष को भी याद किया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक भाव से किया गया कोई भी संघर्ष कभी व्यर्थ नहीं जाता. वनटांगिया समाज के लिए इसी भाव से संघर्ष किया गया था. आज यह सार्थक रूप में दिख रहा है. वंचितों को शासन की सभी सुविधाएं और नागरिक अधिकार मिलना ही सही मायने में दीपावली और रामराज्य है.

ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ की सौगात:रविवार सुबह अयोध्या से गोरखपुर के वनटांगिया गांव तिकोनिया नंबर तीन में दीपावली मनाने पहुंचे सीएम योगी ने जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों को 153 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी. उन्होंने कुल 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनटांगिया गांव में गरीबों के पक्के मकान, पेयजल की सुविधा, बिजली, अच्छे विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र देखकर उन्हें बेहद प्रसन्नता होती है. कल अयोध्या के भव्य दीपोत्सव को सभी लोगों ने देखा होगा. जैसे अयोध्या सज संवर रही है, वैसे ही उत्तर प्रदेश, गोरखपुर और वनटांगिया गांव भी सज संवर रहे हैं.

सीएम योगी ने सभी लोगों को दीपपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली का पावन पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर, बुराई से अच्छाई, अधर्म से धर्म, नकारात्मकता से सकारात्मकता, अन्याय से न्याय और अकर्मण्यता से कर्मशिलाता की ओर ले जाने की प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि कार्य करने का एक जज्बा होना चाहिए. भाव ऐसा होना चाहिए कि हम किसी का अहित किए बिना, अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से जो प्राप्त हो, उसे समाज से भी जोड़ें. हर गरीब, वंचित, दीन-दुखी को गले लगाकर साथ लेकर चलने वाले प्रयास फलीभूत होते हैं.

अयोध्या में भगवान राम का मंदिर का सपना हुआ पूरा: सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ सालो में लोगों ने बदलते हुए उत्तर प्रदेश और देश को देखा है. जब ईमानदारी के साथ कोई प्रयास किया जाता है तो, उसके परिणाम भी ईश्वरीय कृपा से सकारात्मक ही होते हैं. उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले क्या कोई सोचता था अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन पाएगा. यह एक सपना था. पर, आज राम मंदिर के निर्माण के साथ रामलला के विराजमान होने की तिथि भी तय हो गई है. संपूर्ण भारत में ही नहीं, दुनिया के सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए गौरव की अनुभूति कराने वाली है.

इसे भी पढ़े-दीपावली मनाने सीएम योगी पहुंचे वनटांगिया गांव, 153 करोड़ का उपहार देंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि जब रामलला, अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे, तब उस तिथि से एक सप्ताह पहले से ही राम नाम का संकीर्तन और अखंड रामायण के साथ, अपने-अपने घरों से जुड़ें प्रभु रामलला के विराजमान होने के 500 वर्षों की प्रतीक्षा को याद कर अपने-अपने घरों पर पांच-पांच दीपक जलाएं जाए. इस संकल्प से व्यवस्था करने में अभी से जुट जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला के विराजमान होने का क्षण अद्भुत होगा. संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह दुनिया को बताने का अवसर होगा. हम शांति से भी और क्रांति से भी अपने हक को लेने का सामर्थ्य रखते हैं. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का आंदोलन इसका उदाहरण है. विकास कार्यों से गोरखपुर में विगत 6 सालों में आए बदलाव और इससे पूर्व की स्थिति की भी योगी ने चर्चा की.

डबल इंजन की सरकार में डर खत्म:मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वनटांगिया समाज के लोग पहले भयभीत रहते थे. उन्हें वन विभाग की तरफ से बेदखली, फर्जी एफआईआर, गिरफ्तारी का भय रहता था. लेकिन, डबल इंजन की सरकार में उनका भय समाप्त हो गया. उन्हें अपना अधिकार मिल गया है. वनटांगिया अब भय नहीं अपने अधिकार की बात करते हैं. आज वनटांगिया लोगों के पास भी पक्का मकान, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, की सुविधा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके साथ साथ ही उपेक्षित जनजातियों मुसहर, थारू, चेरु, बुक्सा, कोल आदि को भी आवास, बिजली, रसोई, आयुष्मान जैसी सुविधाओं से आच्छादित किया जा रहा है. उपेक्षित लोगों को बुनियादी सुविधाओं का लाभ और उनका अधिकार मिलना ही असली दीपावली है.

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने किया भगवान राम का राज्याभिषेक, बोले- अयोध्या के लिए योगदान जन्म और जीवन को धन्य करने वाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details