उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम योगी पहुंचे बाबा मुंजेश्वरनाथ की शरण में, पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है, जहां पर उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद योगी प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा मुंजेश्वर नाथ के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की.

बाबा मुंजेश्वरनाथ की पूजा करते योगी आदित्यनाथ

By

Published : Aug 2, 2019, 2:30 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 7:58 AM IST

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. सबसे पहले उन्होंने नवनिर्मित बस अड्डे का लोकार्पण किया, जिसके बाद फल और सब्जी विक्रेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई और उनके बीच मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. सीएम ने इसी दौरान बाबा मुंजेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

बाबा मुंजेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते सीएम योगी आदित्यनाथ.

सीएम योगी पहुंचे महादेव की शरण में-

  • बाबा मुंजेश्वर नाथ का मंदिर गोरखपुर के भौवापार कस्बे में स्थित है.
  • सीएम योगी बाबा मुंजेश्वर नाथ की शरण में पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद मांगा.
  • यह शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है और बहुत प्राचीन मंदिर है.
  • योगी आदित्यनाथ को जब भी मौका मिलता है यहां आते रहते हैं.
  • यही नहीं पौराणिक काल के मंदिरों के नव-निर्माण और सौंदर्यीकरण को लेकर वह लगातार प्रयासरत है.
  • जिसके लिए बजट आवंटित करके पर्यटन निगम के माध्यम से उस का कायाकल्प करवा रहे हैं.
  • सीएम योगी ने करीब 105 करोड़ की दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
Last Updated : Aug 2, 2019, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details