गोरखपुर में गीडा के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, समय के साथ गोरखपुर ने जब अपनी पहचान बदली तो, यहां विकास और उद्योगों की स्थापना की रफ्तार बढ़ गई. एक समय इस क्षेत्र की पहचान अपराध और गैंगवार को लेकर न सिर्फ प्रदेश, देश बल्कि दुनिया में होती थी. लेकिन, जैसे-जैसे इसका खात्मा हुआ, खासकर पिछले 6 से 7 वर्षों में तो गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है.
गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी की गीडा में उद्योगों की स्थापना लगातार हो रही है. अपने 34वें स्थापना दिवस को गुरुवार को गीडा पूरे आत्मविश्वास और सफलताओं के साथ मना रहा है. इस दौरान जहां 10 उद्यमियों को भूखंड आवंटित किया गया. वहीं, देश-विदेश के कई ऐसे उद्यमी भी यहां पहुंचकर उद्योगों की स्थापना का माहौल देखने और भविष्य की संभावनाओं को तलाशने के लिए पहुंचे हुए हैं, जिससे रोजगार की भी अपार संभावना दिखाई देती हैं.
योगी ने इस दौरान विकास और आवंटन से संबंधित तमाम योजनाओं का अपने संबोधन में जिक्र किया. योगी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के 34वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. भव्य और विविधतापूर्ण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने गीडा में निजी क्षेत्र की 800 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया. 500 करोड़ रुपये के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए नए भूखंडों का आवंटन पत्र सौंपा.
कार्यक्रम की झलकियां
- यूपी के प्रति धारणा बदलने को लेने पड़े कठोर निर्णय: मुख्यमंत्री
- गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
- सीएम ने किया 800 करोड़ रुपये की निजी निवेश परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए नए भूखंडों का आवंटन
- 150 करोड़ के अवस्थापना विकास कार्यों का भी लोकार्पण व शिलान्यास
- कालेसर परियोजना के प्रथम चरण और गीडा सेवा पोर्टल की लांचिंग
- सीएम के समक्ष स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए नाइलिट तथा प्लास्टिक पार्क में कच्चा माल आपूर्ति के लिए गेल से एमओयू का हस्तांतरण
- चार दिवसीय गोरखपुर ट्रेड शो का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
- देश और स्थानीय प्रमुख उद्यमियों के साथ हुई सीएम योगी की बैठक
150 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया. नए व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित होने वाली कालेसर परियोजना के पहले चरण और ऑनलाइन सेवाओं वाले गीडा सेवा पोर्टल को लांच किया. गोरखपुर में पहली बार आयोजित चार दिवसीय गोरखपुर ट्रेड शो का उद्घाटन किया और देश तथा इस अंचल के प्रमुख उद्यमियों के साथ बैठक कर लाभकारी निवेश के मंत्र दिए.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष गीडा में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने के लिए नाइलिट से तथा प्लास्टिक पार्क में यूनिट्स को कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए गैस ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) से एमओयू का आदान-प्रदान भी हुआ.
ये भी पढ़ेंः 2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ