उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में आंवले के पेड़ के नीचे सीएम योगी ने किया एकादशी व्रत का पारण - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखनाथ मंदिर में आंवले के पेड़ के नीचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi breaks Ekadashi fast) ने भोजन किया. मंदिर की परंपरा है कि एकादशी का पारण भक्त आंवले के पेड़ के नीचे बने भोजन से करते है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 4:51 PM IST

गोरखपुर:जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की दोपहर के बाद गोरखनाथ मंदिर परिसर में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण कर एकादशी व्रत का पारण किया. मुख्यमंत्री कार्तिक शुक्ल एकादशी (देव उठनी एकादशी) पर गुरुवार को व्रत पर थे. द्वादशी को उन्होंने परम्परागत रूप से आंवले के पेड़ के नीचे भोजन किया.

आंवले के पेड़ के नीचे सीएम योगी ने तोड़ा एकादशी व्रत

यह भी पढ़े-सीएम योगी ने शहीद कमांडो सचिन को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को पचास लाख की मदद और एक नौकरी का ऐलान

रोगों का होता है नाश:भारतीय संस्कृति का अनुपालन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत मंदिर परिवार के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने मठ के कार्यालय के सामने बने बगीचे में आंवले के पेड़ के नीचे भोजन प्रसाद ग्रहण किया. मान्यता है कि आंवले के पेड़ के नीचे बैठने और भोजन करने से रोगों का नाश होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार आंवला में मां धात्री का निवास होता है, और यह अमृत का स्रोत है. इस दिन आंवला वृक्ष के नीचे भोजन पकाने और खाने से वह अमृतमय हो जाता है.

इसे भी पढ़े-CM Yogi in Ayodhya: हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना, अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेगा गरमागरम खाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details