गोरखपुर:अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. इस दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि महिलाओं को सम्मान और अधिकार देने में भारत दुनिया के तमाम देशों से काफी आगे है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित तमाम योजनाओं को लांच करके महिलाओं और बेटियों को सफल बनाने का कार्य किया है.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: 10 मार्च को BJP कार्यालय में भगवा होली खेलने की तैयारी शुरू