गोरखपुरःजिले के अलहदादपुर में एक प्राथमिक विद्यालय है. यहां पर कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में आमतौर पर बच्चों की संख्या 300 से ऊपर रहती है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां पर बच्चों की तादाद घटकर 50 से 60 रह गई है. ऐसा नहीं है कि बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, बल्कि यह सब कुछ उस अफवाह का बुरा असर है. जो इस समय हर तरफ फैली हुई है. बच्चों की चोरी और किडनैपिंग की अफवाहों के डर से लोगों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है. इन अफवाहों की वजह से स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी काफी चिंतित हैं. वह बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए लोगों को लाख समझा रहे हैं लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं है.
बच्चों की कमी सिर्फ इसी स्कूल में नहीं बल्कि शहर के सभी प्राथमिक स्कूलों में कुछ ऐसी ही स्थिति है. अफवाहों की वजह से लोगों ने अब या तो खुद अपने बच्चों को स्कूल ले जाना शुरू कर दिया है, या फिर उनको घर पर ही बैठाना बेहतर समझ रहे हैं. स्कूलों में भी अध्यापकों ने अब इस डर की वजह से मुख्य गेट पर ताला लगाना शुरू कर दिया है. साथ ही हर आने जाने वाले अजनबी को पूरी जांच के बाद ही विद्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है.