उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर महोत्सव का योगी ने किया समापन, विभिन्न स्टॉलों का किया अवलोकन

गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया. वहीं प्रदर्शनी में आए हुए कामगारों और व्यापारियों से उनके उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त की.

etv bharat
गोरखपुर महोत्सव का योगी ने किया समापन.

By

Published : Jan 15, 2020, 2:18 AM IST

गोरखपुर: तीन दिनों तक आयोजित होने वाले भव्य गोरखपुर महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. इस मौके पर गोरखपुर महोत्सव में 11 प्रदेशों से आए हुए विभिन्न क्षेत्रीय कामगारों द्वारा अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. विश्वविद्यालय के प्रांगण में लगी इस भव्य प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक-एक स्टालों पर जाकर किया.

जानकारी देते अहमदि मुस्लिम कमेटी सदस्य.

गोरखपुर महोत्सव का हुआ समापन

गोरखपुर महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय परिसर में लगे सरकारी व गैर सरकारी उत्पादों की प्रदर्शनी के स्टालों पर जाकर अवलोकन किया, जिसमें जयपुर, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों के व्यापारियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी स्टाल के माध्यम से लगाई गई, जिसमें साड़ी, कपड़े, जूते, चप्पल, पीतल के बर्तन, लकड़ी की कारीगरी, जूट की कारीगरी, खादी की कारीगरी, हस्त निर्मित सजावटी समान और टेराकोटा सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल लगे हुए हैं.

अहमदी मुस्लिम कमेटी के स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टॉल के कर्मचारी की पीठ थपथपाई. दूसरे स्टॉल पर लगे साड़ी को देखकर स्टाल कर्मचारी से मुख्यमंत्री ने पूछा कितने की है यह और कितने दिन में बनती है, मुनाफा होता है. मुख्यमंत्री ने ऐसे तमाम सवाल विभिन्न स्टालों के कर्मचारियों से पूछे.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

हम अहमदी मुस्लिम कम्युनिटी से हैं और अहमदी मुस्लिम जमात विश्व में आपसी प्यार, मोहब्बत, भाईचारे और अमन के लिए काम कर रही है. हमने योगी जी को यही पैगाम दिया है, विश्व में हम अमन, शांति और आपसी भाईचारे के लिए काम कर रहे हैं. उसके लिए हम उनके आभारी हैं कि वह हमें सहयोग करते हैं.
-शाहरुन सैफी, अहमदि मुस्लिम कमेटी सदस्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details