गोरखपुर : गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी से अपनी फरियाद लेकर करीब सात सौ लोग पहुंचे. इसमें महिलाएं और दिव्यांगजन भी शामिल थे. आए हुए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि बिलकुल घबराइए मत, मैं आपके साथ हूं. किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा. उन्होंने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए.
Gorakhpur News : जनता दर्शन में उमड़े फरियादी, समस्याओं को सुनकर सीएम ने दिये कार्रवाई के निर्देश
गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने फरियादियों से मुलाकात (Gorakhpur News) की. इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम ने नवरात्र की अष्टमी तिथि को भी पूजा पाठ के बाद, गोरखनाथ मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर, जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए. उनकी बात सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया. जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए कई लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले इस भरोसे से बहुत संबल मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा.
जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आये बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने खूब दुलारा. उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. जनता दर्शन में लोगों से मिलने के पूर्व उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन, पूजन करने के साथ ही अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम बुधवार को कुशीनगर जिले में कई योजनाओं के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे, फिर वह गोरखपुर के गोला तहसील में एक रुपए में लोगों को डायलिसिस की मिलने वाली सुविधा केंद्र के निजी यूनिट का भी लोकार्पण करेंगे.
यह भी पढ़ें : आगरा में सिपाही ने पति-पत्नी में सुलह कराकर मांगी बकरा पार्टी, ऑडियो वायरल होने पर डीसीपी ने किया सस्पेंड