गोरखपुर: सीएम योगी शनिवार को गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी अधिकारियों को 'जनता कर्फ्यू' को पूरी तरह से सफल बनाने के निर्देश दिए. डीएम ने बताया कि सीएम का निर्देश प्राप्त हुआ है कि 'जनता कर्फ्यू' के दौरान सभी शहरवासियों को इस बात के लिए संदेश पहुंचाएं कि वह सामाजिक सुरक्षा के साथ देश को किसी भी भयावह स्थिति से बचाने के लिए खुद को 14 घंटे घर में कैद रखें.
गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी. यह भी पढ़ें:कोरोना का कहर: यूपी में वर्क फ्रॉम होम लागू
डीएम ने बताया कि गोरखपुरवासी अगर 'जनता कर्फ्यू' में सहयोग करते हैं, तो वह बहुत बड़ी सुरक्षा के सहयोगी बनेंगे. क्योंकि कोरोना का वायरस अगर तीसरे स्टेज में पहुंच गया तो स्थिति को संभालना कठिन होगा. इसके लिए उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी कर्फ्यू में सहयोग देने की अपील की.
सीएम के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में जहां सीएम से मिलने वालों की संख्या में काफी कमी देखी गई. वहीं, मंदिर में दर्शन करने वाले भी कम नजर आए. जब सीएम अपनी गाड़ी से उतरे तो कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रशासन और सीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को उनसे दूर रखा.